पती- पत्नी का सम्बन्ध अच्छा केसे रखे :-
संसार में पति- पत्नी का संबंध सबसे बड़ा संबंध माना जाता है जो सात फेरे लेकर एक- दूसरे के साथ जुड़ जाते हैं जीवन एक यात्रा की तरह होता है जिसमें व्यक्ति अकेला नहीं चल सकता इसलिए एक हमसफर की जरूरत होती है इसलिए विवाह किया जाता है यदि आप सोचते हो कि विवाह करना आपका अधिकार है तो गलत है युवा इस जिम्मेदारी के साथ निभाने वाला संबंध है यह संबंधी एक दूसरे से विश्वास प्रेम समर्पण संवेदना की बातों पर बनता हैं| यदि विवाहीत संबंध को मजबूत और लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें जो निम्न प्रकार निचे दि गई है|
1. एक -दूसरे के प्रति विश्वास बनाऐ :-
किसी भी पति पत्नी को एक -दूसरे के प्रति विश्वास बनाए रखना चाहिए कोई से भी संबंध की नीव विश्वास से ही बनती है| विश्वास के आधार पर ही रिश्ते बनते हैं पति-पत्नी को एक-दूसरे को बताते रहना चाहिए कि वह एक- दूसरे पर विश्वास करते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब वह बाहर जा रहे हैं, किसी से बहुत बात कर रहे हैं , कोई भी कार्य को उन्हें बताए बिना कर रहे हो तो उनसे उन कार्यो के बारे में उनसे बार-बार ना पूछे इससे उनको लगता है कि आपको उन पर विश्वास नहीं है और संबंध में अविश्वास की भावना आ जाती है इससे संबंधों में दरार व कडवाहट आ जाती है| रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको एक -दूसरे पर विश्वास को हमेशा बरकरार रखना बहुत जरूरी है ताकि आपका रिश्ता और भी मजबूत हो सके क्योंकि जीवन एक सफर है और जीवन इसी से यात्रा की जरूरत पूरी होती है जो जीवन भर चलती है| इसलिए मजबूत विश्वास बनाए रखें| विश्वास बनाए रखें जब तक कि सामने वाला अपने आप को अविश्वास के प्रति प्रूफ ना कर दे बहुत सोचते हैं कि पहले सामने वाला अपना विश्वास आपके प्रति साबित करें पर विश्वास तो एक-दूसरे से विवाह करते हैं तभी साबित हो जाता है उन्हें पता है कि वह एक -दूसरे का जीवन भर साथ रह सकते हैं विश्वास तो साबित तो पहले हो जाता है | उसे एक -दूसरे के प्रति मजबूती से बनाए रखना होगा |
2. एक -दूसरे से प्यार करते रहे :-
पति पत्नी को एक- दूसरे को प्यार बरकरार रखना चाहिए विवाह के लिए शुरुआत में तो पति- पत्नी से बहुत प्यार करते हैं| समय के साथ पहले जैसा प्यार नहीं करतेकरती हैं | पर ऐसा नहीं होना चाहिए एक- दूसरे से प्यार करने के लिए समय देना या समय निकालना चाहिए| एक दूसरे के प्रति प्यार को जताना चाहिए| कि मे आपसे कितना प्यार करता या करती हूं| आप प्यार किसी भी प्रकार से जताऐ क्योंकि सभी का अपना- अपना तरीका होता है कोई सुबह गुड मॉर्निंग बोलकर, कुछ समय दिन मे उससे बात करके, दोपहर के भोजन के बारे में पूछ कर, गले मिल कर आदि तरीके होते हैं चाहे अवस्था कोई सी भी हो प्यार करते रहना चाहिए यदि दम्पति के बच्चे हो जाते हैं| तो इससे प्यार कम नहीं होना चाहिए| बच्चे के कारण एक- दूसरे के प्रति प्यार को बढ़ाने का कारण होना चाहिए क्योंकि बच्चों के कारण दोनों को एक- दूसरे के साथ रहने व प्यार करने के लिए अधिक समय दे पाते हैं| किसी कारण के प्रति प्यार को पढ़ा दोनों को अच्छी कारण एक दूसरे के प्रति प्यार को बढ़ा सकते छोटी बच्ची की कारण दोनों को एक दूसरे के साथ रही हो क्या कहीं से भी अधिक समय बिताते हैं| दांपत्य के लिए बच्चे प्यार कम होने बल्कि प्यार बढ़ाने का कारण होता है|
3. एक -दूसरे का समान अधिकार और सम्मान:-
पति-पत्नी को एक-दूसरे के प्रति समान अधिकार होना चाहिए और दोनों को एक- दूसरे को सम्मान देना चाहिए यदि पत्नी कहीं बाहर जाती है और कोई अन्य कार्य या बात करती है तो आप उससे कहते हैं कि बाहर मत जाओ, ऐसा नहीं कर सकते, ऐसा नहीं हो सकता आदि उन्हें आप पाबंदी मे नहीं रख सकते क्योंकि जितना अधिकार एक पति का होता है उतना अधिकार एक पत्नी का भी होता है| आप उन पर अपना अधिकार नहीं जता सकते हैं | पति- पत्नी को एक- दूसरे के विचारों को, बातों को और कार्य को सम्मान देना चाहिए और दूसरे के सामने भी एक-दूसरे के सामने भी एक दूसरे से गलत शब्द नहीं बोलना चाहिए, जोर से नहीं चल्लाना चाहिए, गलती ना बताएं, पर्सनल बातें ना करें, अपमान ना करें आदि बातों का ध्यान रखें दूसरों के सामने अच्छा व्यवहार और सम्मान करना चाहिए|
4. एक -दूसरे को सफलता का श्रेय देना :-
पति-पत्नी को एक-दूसरे को सफलता का श्रेय देना चाहिए| यदि पत्नी कोई अच्छा कार्य या अन्य चीज, किसी क्षेत्र में व संबंधों में सफलता प्राप्त करती है तो उसे अपने पति को इस सफलता का श्रेय देना चाहिए कि जो भी आज मे यहाँ हु व इतनी सफल हु यह सब आपका साथ और सहयोग करने पर हुआ है| इस प्रकार पति भी कोई कार्य व क्षेत्र में सफलता पर पहुंचता है तो उसे अपनी पत्नी को श्रेय देना चाहिए उन्हें लगता है कि उनसे कितना प्रेम और विश्वास करते हैं एक- दूसरे के प्रति संबंध में मजबूती आती है और एक- दूसरे के प्रति कितने मायने रखते हैं| यह समझ पाते हैं उन्हें सुनना अच्छा लगता है कि मेरे कारण दूसरे के जीवन में बदलाव आया है एक दूसरे के प्रति समर्पित होते हैं|
5. जीवन साथी को एकान्त देना:-
पति-पत्नी को एक-दूसरे को एकांत देना चाहिए मतलब उन्हें एकांत में ध्यान करना व योग करना, कुछ समय उन्हें अकेला छोड़ ना, कभी-कभी अलग-अलग कमरों में रहना व सोना चाहिए क्योंकि उन्हें स्वतंत्रता देना भी जरूरी है| उन्हें कुछ समय स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए जब आप अधिक समय एक- दूसरे के साथ बिताते हैं एक- दूसरे को भारी लगने लगता है जिससे कि चिड़चिड़ापन, दम घुटना जैसा, क्रोध आदि होता है| इसलिए एकांत देना भी जरूरी है | इससे उनका आत्मविश्वास, उत्साहीत उर्जा, फ्री माइंड आदि मिलता है | जिससे उन्हें अलग साक लगता है एक- दूसरे पर कब्ज़ा या अधिकार ना करें आप शरीर पर कब्जा कर सकते हैं पर मन पर नहीं शरीर से उनके पास आ सकते हैं पर मन से नहीं क्योंकि एक दांपत्य का जीवन दो शरीरों का नहीं बल्कि आत्मा का होता है|
6. एक -दूसरे के प्रति संवेदनशील होना :-
पति- पत्नी को एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होना चाहिए एक दूसरे के प्रति दुख, प्रॉब्लम,व दर्द के प्रति संवेदनशील होना चाहिए यदि एक पार्टनर किसी कार्य में प्रॉब्लम हो, किसी बात को लेकर दुख व दर्द होता है तो दूसरे पार्टनर को उन्हें समझ कर उनके प्रति संवेदन होना चाहिए और उन्हें कम व हल करना चाहिए और उन्हें विश्वास दिलाना चाहिए कि वह उनके साथ|
7. वर्तमान में रहो :-
यदि पति -पत्नी डिसकस कर रहे हो या समय बिता रहे हो, बातें कर रहे हो तो हमेशा वर्तमान समय की बातें करनी चाहिए भूतकाल समय में किये गए कोई गलती, कार्य , बातों को नहीं करना चाहिए इससे आप एक दूसरे की गलतियों व दोष बताने लग जाते हैं| जिससे झगड़े हो जाते हैं और यह झगडे लंबे समय तक चलने से संबंध टूट जाते हैं| इसीलिए भूतकाल की बात वही करें जो सामने वाले ने कोई अच्छा कार्य व बात करी हो जिससे उसका आत्म सम्मान बड़े व सराहना मिली हो जिससे ऐसी बातें जो सामने वाले को चोट पहुंचाती हो उन्हें नहीं करें इसलिए वर्तमान में रहकर वर्तमान की बातें करें|
8. एक -दूसरे की पसंद या नापसंद का ध्यान रखें:-
पति पत्नी का संबंध मजबूत बनाना है तो अपने पार्टनर की पसंद ना पसंद का ध्यान रखें यदि आपकी पार्टनर को जो कार्य, बात व चीजे पसंद हो वही उनके साथ करें और जो ना पसंद हो वह कार्य, बातें व चीजे ना करें यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं तो जो उन्हें नापसंद हैं| वह करते हैं तो रिश्तो में दरार व कडवाहट आ जाती है इसलिए उनको क्या पसंद है और क्या नापसंद है यह उनसे जान ले|
9. एक- दूसरे से संवाद करें :-
यदि पति पत्नी में कोई झगड़ा है या कोई बात हो जाती है तो एक दूसरे के साथ एकांत में बैठकर एक- दूसरे की प्रॉब्लम को सुने और समझे और बात व प्रॉब्लम का हल करें क्योंकि यदि पति- पत्नी में झगड़े व प्रॉब्लम हो जाती है मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है तो पति- पत्नी इस कारण एक-दूसरे से दूर-दूर रहने, बात ना करना आदि इससे एक-दूसरे के प्रति गलत सोचने लग जाते हैं और उनके बीच दूरियां आ जाती है और संबंध टूट जाते हैं| इसीलिए एक -दूसरे से संवाद करना चाहिए
10. अच्छाइयां और बुराइयां को स्वीकार करना :-
अपना समस्त जीवन किसी के साथ बांटना अपना जीवन किसी और के साथ बांटने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है की स्वीकार करना सामने वाले व्यक्ति को स्वीकार करना उसकी अच्छाइयां भी और बुराइयां भी संपूर्ण रुप से स्वीकार करना तभी यह संबंध बढ़ेगा और तभी यह संबंध और भी सुंदर बनेगा एक- दूसरे के दोष ढूंढना व उन्हें गिनाना यह केवल और केवल एक ही कार्य करता है | संबंध के जीवन का नाश करता है | बस बदले में यह होना चाहिए कि एक- दूसरे के दोष समझ कर उन्हें आभास कराये बिना उन्हें सुधार देना चाहिए उनकी कमियों को उनकी शक्ति बना देनी चाहिए यही तो होता है |
11. पती- पत्नी एक -दूसरे के लिए निष्ठावान रहे :–
आपके भूतकाल में जो भी रिलेशन रहे हो शादी के बाद अपनी पत्नी या पति के अलावा किसी से रिलेशन रखना न केवल आपकी विवाह लाइफ को बिगड़ सकता है बल्कि आपके बच्चो के भविष्य को भी बिगड़ सकता है| खुलकर बात करे- अगर आपको अपने पार्टनर से कोई दिक्कत है तो उससे खुलकर बात कर ले | यह न सोचे यह तो उसे पाने आप समझना चाहिए |
💬
ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखें यदि आप अच्छे पति पत्नी का संबंध बनाना चाहते हैं तो इन बातों को ध्यान रखें यदि दांपत्य जीवन अच्छा होता है तो एक अच्छे परिवार का निर्माण होता है और बच्चों का लालन-पालन भी अच्छा होता है क्योंकि एक परिवार की नीव दांपत्य पर ही टिकी होती है| दांपत्य की नीव जिससे बनती है वह प्रेम और विश्वास को बनाए रखना चाहिए पर आजकल के पति- पत्नी ऊपर बताए गए बातों का बहुत ही कम ध्यान रखते हैं इसीलिए आज बहुत सारे पती- पत्नी के डिवोर्स अदालतों में चलते रहते हैं और बहुतो की जिंदगी खराब हो जाती है जिसके कारण बच्चों का भी भविष्य बिगड़ जाता है|
No comments:
Post a Comment