बच्चों में पांच प्रकार के H वाले गुण होने चाहिए :-
यदि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और परवरिश के साथ बड़ा करना चाहते हैं ऊंची शिखर पर देखना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अपने सारे कर्तव्य और जिम्मेदारी को निभाऐ अपने पसंद के क्षेत्र में उन्नति करें अच्छी शिक्षा को ग्रहण करें लिई हई शिक्षा का जीवन में अच्छा उपयोग करें यदि बच्चों को बचपन से ही अच्छे वातावरण और अच्छे गुणों के साथ बड़ा करते हैं| अपने बच्चों में हैप्पी रहने का गुण होना चाहिए, आपके बच्चे मन से और शरीर से स्वस्थ रहें, अपने बच्चों को विनम्र बनाएं, अपने बच्चों को ईमानदार बनाओ, बच्चों में बड़ी सोच रखें ऐसे गुण और संस्कार, विचार और आचरण से बच्चों के मन में जगाए उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेंगे एक प्रोफेशनल व्यक्तित्व वाले के रूप में समाज में प्रतिष्ठा स्थापित कर सकेंगे आप और अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाएंगे समाज में अपना विकास कर सकेंगे अपने विचारों को फैलाऐ आपके बच्चों के व्यक्तित्व से दूसरे आकर्षित होंगे और आपके बच्चे के जैसा बनना चाहेंगे| इसलिए अपने बच्चो में यह पांच प्रकार के H वाले गुण होने चाहिए जो आपके बच्चों का जीवन बदल देगा जो इस प्रकार बताये गये है|
1. H -Happy रहे :-
बच्चों में सबसे पहला गुण होना चाहिए हैप्पी रहने का वह अपने पूरे जीवन में खुश रहे जिस भी कार्य या काम को करें जिस भी प्रोफेशन को अपनाए, जिस करियर को अपनाए एक ऐसे करियर को अपनाए जिसमें वह खुश रह सके वह Earn थोड़ा कम करें वह चलेगा, उनके पास बड़ी- बड़ी विदेशी गाड़ी नहीं हो चलेगा, वह वर्ल्ड टूर नहीं करें वह चलेगा, वह अपनी जीवन चलाने के लिए जो भी काम या प्रोफेशनल को अपनाए उसे करें तो उनका चेहरा चमकना चाहिए और उनके मुख पर खुशी रहनी चाहिए| उन को उस कार्य में डिपेस्ट जॉब सेटिस्फेक्शन का अनुभव होना चाहिए| यदि आप दुनिया की किसी भी क्षेत्र में टॉपर है तो समृद्धि आपके कदम पर गिरती है| बस शर्ते है कि आप टॉप पर हैं किसी भी क्षेत्र के लोगों को समृद्धि की कोई कमी नहीं है सारी कमीया औसत और मिडीयोकर लोगों को होती है| हमारे बच्चो के जीवन में सफलता और असफलता तो चलती रहेगी पर खुश रहे उन्हें जो कार्य में रूचि हो जिस विषय में पढ़ने में उन्हें खुशी मिले जिस भी करियर को अपने जीवन के लिए चुने उसे कार्य में पैसे कम या अधिक मिली वह चलेगा कार्य या काम को करते समय उसके मन में कोई मलाल नहीं होना चाहिए उस कार्य या प्रोफेशन के प्रति हमेशा खुश रहे इससे बच्चे अपने जीवन को उत्तम और उत्कृष्ट एवं उच्च शिखर पर पहुंचाएंगे| हमेशा सकारात्मक सोच रखेंगे उस कार्य को करने में अपना मन नहीं चुराएंगे| इसलिए उन्हें खुश रहना सिखाएं अच्छा जीवन जीना है तो जीवन में खुश रहिए |
Happy |
2. H - Healthy रहे :-
बच्चे जीवन में स्वस्थ रहे मन से भी और शरीर से भी रहे एक हेल्थी लाइफस्टाइल को अपनाए एक हेल्थी फ्रूट Habit की Habit उनके डेली जीवन में हो बच्चे जीवन में योगा करें ,व्यायाम करें, मेडिटेशन करें, प्रणाम करें यह उनके जीवन का हिस्सा हो जिसे वह अपना कर अपने आप को स्वस्थ रख सकें वह हेल्थी कॉन्फ्रेंस हो Health फ्रीक नही हो तो चलेगा वह हेल्थी सेन्सेटीव हो इसलिए बच्चों को बचपन से Health के बारे में बताएं उन्हें Healthy Fruit की कहानी सुनाएं, उन्हें Healthy रहने के सही तरीके बताएं यह बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उनकी सोच सकारात्मक होगी| ऊर्जा से भर रहेंगे और जीवन का पूरा आनंद ले पाएंगे अपने बच्चे व्यक्तित्व को और अच्छे निखार पाएंगे हर कार्य या काम को पूरी उत्सुकता के साथ करेंगे शरीर से स्वस्थ होते हैं वह मन से भी स्वस्थ रहते हैं| यदि बच्चों को स्वस्थ रखना है तो उन्हें बचपन से ही पौष्टिक भोजन खाने की आदत डालें जीवन की सुंदरता बच्चे के स्वस्थ शरीर से ही होती है| अपने बच्चों में स्वस्थ रहने की भावना उत्पन्न करें इसलिए स्वस्थ रहने की भावना के साथ जिए क्योंकि Health ही Wealth होती है|
Healthy |
3. H-Humble हो :-
बच्चों में विनम्रता का गुण होना चाहिए जब बच्चे ऊंचे शिखर पर हो तो उनमें घमंड नहीं विनम्रता होनी चाहिए क्योंकि विनम्रता व्यक्ति का गहना होती है उपलब्धियां पाके अहंकार आना और घमंड आना बहुत सरल है पर उपलब्धि पाके विनम्र रहना बहुत कठिन है बच्चे जीवन में अपने क्षेत्र में बहुत सफल हो वह लोगों की रेस्पेक्ट कर सकें, वह एक ड्राइवर की रिस्पेक्ट कर सके, वह एक लिफ्टमैन की रिस्पेक्ट कर सके, वह एक माली की रिस्पेक्ट कर सके, वह एक मोची की रिस्पेक्ट कर सके, एक धोबी की रिस्पेक्ट कर सके बड़े व्यक्तियों की रिस्पेक्ट तो हर कोई करता है पर जो सोशल इकोनामिक सिस्टम में जो लोवर पायदानो पर है जब आप उनके साथ अच्छा व्यवहार या Treat करते हैं तब आप एक विनम्र व्यक्ति हैं यदि आपको कोई भला बुरा बोल दे और आपके अंदर उसे इग्नोर करने का साहस हो तब आप विनम्र हैं| विनम्र होना व्यक्ति की कमजोरी नहीं एक अचीवर का विनम्र होना उसकी सबसे बड़ी शक्ति है| दुनिया की रेरियस्ट ऑफ Real क्वालिटी में से एक है| विनम्रता अमिताभ बच्चन बिल गेट, रतन टाटा यह सब अद्भुत हंबल व्यक्ति है| यह सब अचीवर लोग हैं झुकता वही है जिस पर फल लगे होते हैं| ऐसे पेड़ बनीऐ जिस पर बेहिसाब फल लगे हो वह फलो के बोझ से झुका हो इसलिए अपने बच्चों को विनम्रता सिखाएं और और विनम्र बनाए जिससे आपके बच्चों का जीवन उत्तम और उत्कृष्ट बनेगा जिससे जीवन में ऊंचाइयों पर जाएंगे |
Humble |
4. H-Honest रहे :-
अपने बच्चों में Honest रहने का गुण हो दूसरों से Honesty की बात मैं ऐसा नहीं कह रहा कि प्राइव ना दे या कभी ऐसा ना करें वह सब उनकी व्यावहारिकता है| वह जाने कि उन्हें क्या करना है| बच्चे सबसे पहले स्वयं से Honest रहे जो वादा खुद से कर दिया या अपने दिल से कर दिया वह वादा तोड़े नहीं बच्चे अपने आप से किया हुआ कमेंट मेंट सबसे आगे रखें यदि किसी और से कोई वादा कर दिया उसे पूरा करने की कोशिश करें| यदि किसी कारण कोई परिस्थिति बन जाए जिससे वादा ना निभा पाए, मुंह चुराने की बजाय, छुपाने की बजाय, भागने की बजाय, झूठ बोलने की बजाय, बहाना बनाने की बजाय साहस करें उस व्यक्ति के पास जाए और बैठे और कहे मुझसे यह गलती हुई है| यह वादा पूरा नहीं कर पा रहा हूं इसके यह-यह कारण है इसलिए मुझे माफ कर दो बच्चों में वह साहस होना चाहिए कि व्यक्तियों का सामना कर सके, जाके Sorry कह सके, जाकर मौहलत मॉग सके, जाके समाधान पर बात कर सके, जीवन में हमेशा खुद से Honest रहे और अपने गोल से Honest रहे, अपने एम्भीशन से Honest , अपने दोस्तों से, अपने परिवार से Honest रहे में कहता हूं कि बच्चे जीवन में अपनी लाइन को बड़ा करने के लिए की दूसरी की लाइन को छोटा ना करें अपनी मेहनत से अपनी लाइन को बड़ा करे दूसरों को बिना नुकसान या कष्ट पहुंचाए बड़ा हो सकते हैं |आपको बड़ा होने के लिए दूसरों को छोटा बनाने की जरूरत नहीं है इसलिए जो कार्य या बात करें वह पूरी ईमानदारी से करें अपने अचीवमेंट से लोगों को हराऐ ना की बेमानी करके किसी और का राइट लेकर हराऐ मैं व्यावहारिकता के तौर पर नहीं बोल रहा हूं मैं यह इंटीग्रिटी के लेवल पर बोल रहा हूं अखंडता उनके अंदर होनी चाहिए उनके अंदर ट्रस्टीबीलिटी, रिलायबिलिटी होनी चाहिए लोग जब उनकी तरफ देखे तो विश्वास के साथ देखें|
Honest |
5. H-High Thinking हो :-
अपने बच्चों में ऊंची सोच का गुण रखे वह जब भी सोचे बड़ा सोचे, बड़ा सोचने के लिए पूरी दुनिया घूमे, दुनिया के एक से एक राइटर को पढे, बड़े कोन्फ्रेशन और सेमिनार में हिस्सा ले, शानदार लोगों के साथ कंम्पेनीयनशीप रखें, उनके आसपास औसत लोग, गॉशीपर और नेगेटिव लोग ना रहे वह आउट ऑफ वर्ल्ड अफर्ट करें हो सकता है कि उनके आसपास ऐसे लोग ना हो, उनकी क्लास में ना हो कई जॉब करे वहां उनके करीब में ना हो, ऐसा नहीं है कि वह औसत लोगों को स्वीकार कर ले जो अवेलेबल है उसे स्वीकार कर ले ऐसा ना हो वह उस औसत दायरे को तोडे और उसके बाहर निकले हाइ Thinking के लोगों से हाथ मिलाए जब भी बात करें सकारात्मक करें, नेशनल लेवल की बात करें, जिससे आपके बच्चे जीवन सफलता प्राप्त कर सकें और ऊचे शिखर पर पहुचाऐ जिससे समाज में आपके साथ-साथ आपका परिवार का मान-सम्मान बडे और प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा इसलिए बच्चों की High Thinking की भावना उत्पन्न करे जिससे वह किसी भी कार्य को करने से डरे नही और उसमे सफलता प्राप्त करें
High Thinking |
यदि बच्चे सोचे तो बड़ा सोचे बच्चे बाते करे तो बड़ी करें सकारात्मक दृष्टिकोण रखें दृष्टिकोण रखे, चिल्लर-चवनी पैटी चीजो पर अपनी ऊर्जा खर्च ना करें इग्नोर करना सीखें हमारे पास ऊर्जा सीमित है हमारे पास समय सीमित हम उन्हीं चीजों को हल्के में खर्चा कर ली या उन्हीं चीजों को बड़े में खर्चा कर ले 5H अपने बच्चों में गुण होगे तो पूरी दुनिया को जीत लेंगे|
No comments:
Post a Comment