सज्जन बनो (Be A Gentleman ) :-
यदि जीवन में अपने व्यक्तित्व को उत्तम और उत्कृष्ट बनाना है तो अपने कार्य क्षेत्र में, चाहे आपका प्रोफेशनल कैसा भी हो आप मेडिकल लाइन में हो, टेक्निकल लाइन में हो, एजुकेशन लाइन में हो, पॉलिटिकल लाइन में हो, बिजनेस लाइन में हो अपने आप को Be-A-Gentleman बनाओ इससे आप दूसरों से अलग दिखाई देते हैं| आप एक प्रोफेशनल दिखाई देते हैं आप में दूसरों से हटकर अलग दृष्टिकोण दिखाई देता है| आप सकारात्मक रहते हो अपने हर कार्य के प्रति जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ रहोगे आप किसी के साथ बैठे हो उसके अनुसार अपना व्यवहार करना चाहिए यदि आप किसी ऑफिस मीटिंग में ग्रुप डिस्कशन में बैठे हो, सामाजिक समारोह में हो, परिवार में बैठे हो, जब मिले या बात करे तो उस समय अपनी पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें, अपनी गरिमा का ध्यान रखें यदि जीवन में बड़ा व्यक्ति बनना है और ऊंची पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करनी है तो Be-A-Gentleman बनना होगा लोग अपने व्यवहर, विचारों और संस्कार से अपना व्यक्तित्व निखारते है और अपने लुक, हेन्ड शेक करना, मजबूत आत्मविश्वास, अच्छे पहनावे से दूसरे व्यक्ति से से जेंटलमैन दिखाई देते हैं| इससे आपका परिवार के संस्कार और परवरिश का गुण दिखाई देता हैं| आपके बच्चे और परिवार के सदस्य भी आपके जैसे Gentleman बनेगे दूसरे आपके जैसा जीवन जीना और व्यवहार करने के लिए सोचेंगे Be-A-Gentleman बने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए|
1. Personal Hygiene :-
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी Personal Hygiene का ध्यान रखना चाहिए आप कहीं भी बैठे हैं किसी मीटिंग में, किसी ग्रुप डिस्कशन में, बिजनेस मीटिंग में, किसी सगे संबंधियों में, यारों दोस्तों में, कोई सामाजिक कार्यों में, पूजा पाठ में या किसी के घर मिलने जाने पर इन Personal Hygiene को ध्यान में रखो जो है| जब आप किसी के साथ बैठे हो तो नाक में उंगली करते हैं और बार-बार नाक को हाथ लगाना, यदि कोई ऐसा कर रहे हैं तो उसका एक्शन का रिएक्शन नहीं देना चाहिए कहीं आपके मुंह से बदबू तो नहीं आ रही इस बात का ध्यान रखें, कानों में उंगली डालना, बालों पर बार-बार हाथ फेरना, मुंह पर हाथ लगाना जो ऐसा नहीं करना चाहिए कहीं भी बैठे है अपने दांतों में कितनी तकलीफ है या खराब है ठीक करें पहने हुए मौजों का ध्यान रखिए साफ सुथरा रखें आपके मौजों से बदबू तो नहीं आ रही हैतो दांतों से नाखून नहीं काटना चाहिए यह शरीर हीआप का शोरूम है| इसको तो ध्यान रखना ही और इसके साथ होने वाली हरकतों को ध्यान रखना चाहिए| दुनिया में व्यक्ति के तीन प्रकार के सीक्रेट है |पहला आपका वजन, रंग, हाईट यह आप भी जानते हैं और दूसरे लोग भी जानते हैं
दूसरा प्रकार का सिक्रेट जो आप अपने बारे में जानते हैं और दूसरे लोग नहीं जानते जैसे आप के रहस्य, एक्स गर्लफ्रेंड, गलत आदते आदि|
तीसरे प्रकार का सीक्रेट जो आप अपने बारे में नहीं जानते और दूसरे लोग जानते हैं कि आपके मुंह से बदबू आ रही है या नहीं आपकी शरीर से बदबू आ रही है| आपकी मुंह से बोलते समय थुक के छीटे निकलते हैं इसी बातों का ध्यान रखें ऐसा नहीं होना चाहिए गिरे हाथों से दूसरों से हाथ मिलाना चाहिए इन बातों का ध्यान रखें सकते हैं|
गीले हाथों से दूसरों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए| इन बातों का ध्यान रखें छोटी-छोटी आदत से आपका दूसरे के सामने बेड इंप्रेशन पड़ता है| जिससे आपकी बिजनेस खत्म हो सकते हैं परिवार में संगे संबंधी से रिश्ते खत्म हो सकते हैं| इनसे आपके व्यक्तित्व और व्यवहार की छवि खराब हो सकती यदि कहीं भी आपना व्यक्तित्व उत्तम रखना चाहते हैं तो पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें|
Personal Hygiene |
2. Handkerchief and Tissue :-
यदि आप एक जेंटलमैन बनना चाहते हैं तो अपने साथ रुमाल जरूर रखना चाहिए क्योंकि आप किसके साथ या मीटिंग ग्रुप में यदि कोई चीज खा रहे हो तो उस समय आप अपने हाथ या शर्ट से अपना मुंह साफ ना करें इससे आपकी छवि खराब हो सकती इसीलिए रुमाल का उपयोग करना चाहिए| रुमाल रखना बहुत आवश्यक है छीखते समय रुमाल का उपयोग करें| हमेशा रुमाल या Tissue का उपयोग करें इससे आपकी संस्कार और विचार दिखते हैं कि आपके संस्कार आचरण और विचार कितनी उत्तम है|
Handkerchief |
3. Taking Pride in Appearance :-
आप अपना व्यक्तित्व निखारना है तो शरीर का ध्यान रखें
Haircut :- समय-समय पर अपने बाल कटवाने चाहिए ज्यादा लंबे बाल नहीं रखने चाहिए ज्यादा लंबे बाल हो जाने से व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रोफेशनल नहीं लगता हैं| बालों की कटिंग टाइम पर होनी चाहिए ऐसा नहीं कि कई कानो से निकल रहे हैं नाको से भी निकल रहे ध्यान रखें|
Eye Contact :- यदि किसी से बात कर रहे हो तो Eye कांटेक्ट रख कर बात करना चाहिए इससे आपका आत्मविश्वास मजबूत लगता है सामने वाले से बात करते हैं| समय आई कांटेक्ट नहीं रखते तो इधर उधर देख कर बात करते हैं तो सामने वाले को आपका आत्मविश्वास कमजोर लगता है इसलिए आंखों में देख कर बात करें |
Smile :- यदि किसी के साथ बैठे हैं किसी ग्रुप डिस्कशन में, ऑफिस मेंबर के साथ, परिवार में किसी सगे संबंधी के साथ बात कर रहे हैं तो स्माइल के साथ करें स्माइल को चेहरे पर रखें एक स्माइल जो संक्रामक होती है जो खुशी खुशी को आकर्षित करती है|
Confidence :- जब यदि किसी सामने वाले से बात करें या मिले तो आत्मविश्वास के साथ बात करें और मिले अपनी बात को बिना हिचकिचाऐ पूरे आत्मविश्वास से करें|
Look :- आप किसी मीटिंग में जाए, सामाजिक समारोह में जाए, किसी परिवार के सगे संबंधी के समारोह में जाए तो अच्छे कपड़े और पहनावे के साथ जाए अच्छे लुक में रहे जिसे सामने वाले पर आप का अच्छा प्रभाव पड़ता है|
Body Language :- जब भी आप किसी से मिली या बात करें तो जो आप बोल रहे हैं उसके अनुसार अपने शरीर का प्रभाव रखें क्योंकि बॉडी Language सामने वाले को सब कुछ बता देती है आपके बारे में आप बैठते कैसे हैं, खड़े कैसे, बोल कैसे रहे हैं ध्यान रखें|
Hand Shake :- किसी से हाथ मिलाऐ तो हमेशा 90 डिग्री के एंगल पर मिलाए जिस प्रकार का व्यक्ति सामने है हाथ मिलाते समय वैसा दबाव डाले|
Appearance |
4. Know Your Boundaries :-
आप अपने जीवन मैं अपनी गरिमा का ध्यान रखें आप किसी बिजनेस में हो, परिवार में सगे संबंधियों में हो, किसी सामाजिक समारोह में हो लेडीस हो जेंट्स हो बातचीत हो, स्पीच हो एक दूरी पर रहकर करें सामने वाले से अपनी दूरी का ध्यान रखो एक घनत्व रखें भारत में ही पर्सनल घनत्व पिक्स नहीं है| मिनी बस में एक के ऊपर एक बैठ जाओ, भीड़ नहीं हो तो दूर दूर बैठ जाते हैं | यह भारत में ही है इंग्लैंड में पर्सनल दूरी निश्चित है अमेरिका में पर्सनल दूरी निश्चित है| भीड़ हो, फोटोग्राफर खींच रहे हो, समारोह हो तो आप कोशिश करें कि लेडीस से दूरी बनाकर रखें यदि किसी से बात करें या मिले एक निश्चित दूरी बनाकर रखें इसीलिए अपनी गरिमा में रहे उससे आपके संस्कार, उत्तम विचार, आचरण, व्यवहार और चरित्र का पता चलता है| आपका उत्तम व्यक्तित्व दिखता है इसलिए एक जेंडर का पर्सनल स्पेस होता है| इसलए किसी के पर्सनल स्पेस को टच करने की कोशिश ना करें ध्यान रखें|
boundary |
5. Everyone Need Some Privacy :-
जीवन में किसी की प्राइवेट Privacy में कभी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए जिंदगी में किसी के दरवाजे में प्रवेश करे तो लोक कर के प्रवेश करें या इशारे करके प्रवेश करें आप किसी के ऑफिस रूम, बैडरूम घर में, प्रवेश करे तो लोक कर के प्रवेश करना चाहिए किसी के जीवन के अंदरूनी हिस्से में हस्ताक्षर मत करो बहुत से लोग दूसरे की निजी जीवन में हस्तक्षेप करते हैं जो गलत व्यक्ति की निशानी है इसलिए किसी पति-पत्नी के जीवन में, किसी परिवार के सदस्यों के पर्सनल जीवन में हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए आपके संस्कार, आचरण व्यक्तित्व की पहचान है किसी के प्राइवेट Privacy में हस्तक्षेप करने से उनके जीवन मे दरार और कड़वाहट आ सकती है इससे आपके और सामने वाले के बीच दूरी आ सकती है
Privacy |
6. Personal Space :-
जीवन में दूसरों से मिलने या बात करें तो पर्सनल स्पेस का ध्यान दें जैसे आपके संबंध सामने वाले से हैं उसके अनुसार पर्सनल स्पेस रखें जैसे इंटरमीडिएट, दोस्त, परिवार, दूसरे व्यक्ति को ध्यान में रखकर पर्सनल स्पष्ट रखें|
7. Borrowing and Sharing :-
यदि आप किसी से कोई चीज ले रहे हो तो उसे अच्छी स्थिति में लौट आना चाहिए यदि आप किसी से नैन कटर लिया और उसे तोड़ कर लौट आया यह गलत है| किसी से बाइक ली किसी कार्य के लिए कार्य पूरा होने पर पहले से भी खराब स्थिति करके लौटाना गलत बात है उसे पहले से भी अच्छी स्थिति में लौटाना चाहिए| यदि ऐसा नहीं करते तो लोग आपको कोई वस्तु या चीज नहीं देंगे दोबारा क्योंकि व्यक्ति अपनी चीजें दूसरो को एक बार दे कर देखता है कि यह व्यक्ति इस चीज का उपयोग करके कैसी स्थिति में लौटाता है | सामने वाला आप पर विश्वास करके आपके साथ चीजें शेयर करता है कोई सी भी चीज हो जैसे कार, बाइक, साइकिल, कपड़े, मकान आदि है उसे अच्छी स्थिति में लौटाना आप की जिम्मेदारी होती है यह एक Be-A-Gentleman की निशानी हैं|
8. Be Polite :-
जितने बड़े लोग होते हैं लोग जितने बड़े पद पर और प्रतिष्ठा पर होते हैं वह उतने ही विनम्र होते हैं क्योंकि विनम्रता व्यक्ति का सबसे बड़ा गहना है जैसे रतन टाटा, नरेंद्र मोदी, वरेन भफेट, बिल गेट, मार्क जुकरबर्ग आदि इन व्यक्ति के व्यक्तित्व में विनम्रता बहुत झलकती है क्योंकि जिस पेड़ के फल लगे होते हैं वह झुका होता है जो व्यक्ति फ्लैक्सिबल होते हैं वह कभी नहीं गिरते हैं और नहीं टूटते हैं जैसे रेगिस्तान में ठुट खड़ा होता है वैसे नहीं बने जब ठुट टूटता है तो वापस खड़ा नहीं हो सकता इसलिए अपना व्यक्तित्व को उत्तम और उच्च बनाना है तो विनम्रता का गुण लाओ मतलब कि अपने से छोटे पद, कम प्रतिष्ठा वाले, गरीब लोग और सामाजिक लेवल पर लो पायदानो पर आदि का अपमान नहीं करना चाहिए| उनका सम्मान करना चाहिए उन्हें भी उतना ही सम्मान देना जितना ऊंच प्रतिष्ठा वालों के लिए दिया जाता है ऊंची आवाज में बात नहीं करना चाहिए अपने काम वाली बाई, ड्राइवर, माली आदि का सम्मान करना यही व्यक्ति की विनम्रता है यह एक Be-A-Gentleman की निशानी है|
Be Polite |
9. Responding to Invitations :-
यदि आपको कोई निमंत्रण दे तो जरूर जाइए यदि किसी कारण से जाना नहीं हो तो उसका रिस्पांस जरूर देना उसे कॉल करके बताएं कि मैं इस कारण से नहीं आ पाऊंगा उससे माफी जरूर मांगना और उससे कनेक्ट जरूर रहना इससे आपके विचार और कर्त्तव्य दिखाई देंगे सामने वाले आप से कनेक्ट रहेगा आप जाए या नहीं जाए वह आपको हमेशा निमंत्रण जरूर देगा |निमंत्रण के बाद उसे एक बार कॉल जरुर करना चाहिए यह एक Be-A-Gentleman की निशानी है|
यदि आप एक बिजनेसमैन है तो इन बातों को अपने जीवन में अपनाएं तो आपका व्यक्तित्व निखर जाएगा आप टीम में सबसे अलग और एजुकेटेड दिखाई देंगे आप जेंटलमैन और प्रोफेशनल दिखाई देंगे आपसे दूसरों को अपने लूक से आकर्षित कर सकें वह आपके साथ बात करने और मिलने के लिए इन्तजार करेंगे आपके साथ कार्य करना पसंद करेंगे और आपके परिवार के साथ संबंध बनाएंगे आप समाज में ऊंचे उठेंगे आपकी प्रतिष्ठा ऊंचे शिखर पर बनी रहेगी|
No comments:
Post a Comment