Responsive Ads Here

I am giving Relationship Build and Life Changes, Good Family, Good Relation Build, Happiness, Relationship Problem to Good Solution, Bed Relation to Good Relation Build, Good Life,Children and Parents Life Change Point, Happy Marriage Life, Happy Life Problem solving about tips and tricks

Monday, July 13, 2020

What is a Good Family Like

एक अच्छा परिवार कैसा होता है :- 

                                                            हर मनुष्य को अपना जीवन बिताने के लिए एक परिवार की जरूरत होती है परिवार से जुड़ा हर इंसान डोरी से बंदी पतंग के समान होता है कटी पतंग की कोई पहचान नहीं होती हैं इसी प्रकार मनुष्य की भी बिना परिवार की कोई पहचान नहीं होती है बिना परिवार मनुष्य असंस्कारी बन जाता है उसे सही संस्कार नहीं मिल पाते हैं जिससे मनुष्य अपना जीवन सही तरीके से नहीं जी पाता है 

What is a good family like
Good Family like
 

खुशी परिवार वह होता है जिसे मैं परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे से प्रेम करें और मिलजुल कर एक साथ रहे सभी सदस्य एक दूसरे का आदर सम्मान करें चाहे सदस्य छोटे हो या बड़े क्योंकि उनकी सभी की अपनी  वैल्यू होती है जैसे हाथ की अलग-अलग उंगलियां जब एक साथ मिलती है तो एक ताकतवर मुट्ठी बनती है उसी प्रकार जब अलग अलग सदस्य एक साथ मिलते हैं तो एक ताकतवर परिवार बनता है  क्योंकि परिवार से शक्ति स्ट्रेंज ताकत और सम्मान मिलता है परिवार के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा होता है  परिवार के सदस्यों में विनम्रता, सहनशीलता, साहस, सही व्यवहार करना दूसरों का सम्मान करना बड़ों की बात मानना सही शब्दों का प्रयोग करना, सकारात्मक बात करना, ऊंची सोच आदि बाते होनी चाहिए जिससे परिवार के सदस्य अपनी प्रॉब्लम या किसी बात को कहने में हिचकिचाऐ नहीं जो अपनी बात को खुलकर करें क्योंकि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों पर पूरा भरोसा और विश्वास होता है उनकी बात को समझेंगे ऐसा परिवार होना चाहिए महत्वपूर्ण बिन्दु नीचे है|

 अच्छे परिवार  के गुण :

 1.     सबसे पहले पति पत्नी को अपने संबंधों को प्राथमिकता देनी चाहिए और तो पति पत्नी के संबंध अच्छे बनेंगे और एक दूसरे से प्रेम करेंगे जिससे पति पत्नी का संबंध मजबूत होगे जिन्हें देखकर परिवार के अन्य सदस्य भी प्रेम से  रहने व अच्छे संबंध बनाना सिखते हैं इस से एक अच्छे परिवार का निर्माण होता है
 परिवार में सदस्य अपने बड़ों को देख कर सीखते हैं यदि बड़े अच्छे संस्कार और व्यहवार से रहते हैं तो छोटे  सदस्य भी उनका अनुसरण करते हैं

2.     परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने परिवार के सभी सदस्यों को टाइम ओर टाइम क्वालिटी देना चाहिए इस कार्य को एक ड्यूटी की तरह करना चाहिए जब सदस्य टाइम स्पेन करते हैं तो सामने वाले की पूरी बात को इंटरेस्ट लेकर सुने और फिर अपनी बात को कहे

3.     परिवार में यदि कोई सदस्य प्रॉब्लम में है तो परिवार के सदस्य को उसकी प्रॉब्लम को जानकर या सुनकर उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए उसके साथ खड़ा रहना चाहिए और उसका हाथ पकड़ के प्रॉब्लम में से बाहर निकालने के लिए मैं तुम्हारे साथ हूं यह उससे कहे हम हैं तुम्हारे साथ इससे उसका आत्मविश्वास बड़ता है और प्रॉब्लम का सामना कर पाता है

4.     अपने परिवार की  पर्सनल बात किसी बाहर वालों को नहीं बताना चाहिए परिवार में कोई समस्या चल रही है या लड़ाई झगड़ा हो तो उन बातों को किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए इससे गलत प्रभाव पड़ता है

5.     प्रत्येक परिवार की अपनी एक संस्कृति एवं संस्कार होते हैं संस्कृति और संस्कारों को परिवार में हमेशा बनाए रखना चाहिए और उन का अनुसरण करना चाहिए संस्कृति एवं संस्कार परिवार को एक नई एवं यूनिट पहचान देते हैं

6.     प्रत्येक परिवार को अपनी कोर वैल्यू यानी कि अपने सिद्धांत बनाने चाहिए और उन सिद्धांतों को पूरी परिवार के सदस्यों पर लागू करना चाहिए जिससे प्रत्येक सदस्य चाहे छोटे हो या बड़े हो उन सिद्धांतों के अनुसार रहे या कार्य करें जिससे परिवार के सदस्य के साथ कोई भेद- भाव नहीं हो और हर बात का सही निर्णय हो सके

7.     परिवार को अपनी प्रत्येक सदस्य को अच्छे संस्कार देना चाहिए और उन्हें उन संस्कारों का अनुसरण करना सिखाना चाहिए क्योंकि अच्छे संस्कारों से उत्तम  मनुष्य से बनता है जो प्रेम भाव से रहता है, दूसरों का आदर- सम्मान करता है, उच्च व्यवहार करने वाला बनता है

8.     परिवार में बच्चों में यह गुण होने चाहिए जैसे - हैप्पी , विनम्रता,  स्वास्थ्य, उच्च एवं सकारात्मक सोच आदि होनी चाहिए

9.     अपने बच्चों के सामने कभी भी  परिस्थितियौ का रोना ना रोना चाहिए अपने बच्चों के सामने जिम्मेदारी ले दूसरे के कंधे ना ढूंढें जो बात है वह बताएं जैसे ;-
 मुझसे यह नहीं हो पाया, मैंने यह नहीं किया, मै यह कर सकता था, मैं अगली बार बेहतर करूंगा, सीधे गलती स्वीकार करें, सीधे उपलब्धि स्वीकार करें इससे बच्चों में अपनी जिम्मेदारी लेने और समझना सीखते    हैं

10.     बच्चों के सामने कभी भी चिप गौसीप नहीं करना चाहिए इससे उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे वह भी एसी चिप गोसीप करने लगते हैं जैसे:- यदि कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं तो उसके बारे मे गलत बात ना करे, किसी की निन्दा ना करे 

11.      बच्चों के सामने कभी भी खुद को कमजोर ना दिखाएं यदि बच्चे कोई गलती करते हैं तो परिवार के जिस सदस्य के सामने करते हैं तो उसे उस समय समझाना या डांटना चाहिए इसके लिए दूसरे सदस्य का    इंतजार नहीं करना चाहिए इससे बच्चों में गलती करने की भावना कम होती है

12.      बच्चों के सामने अपना व्यवहार और अपनी बात स्पष्ट रखे एकदम स्ट्रांग रखें , एक दम डिसीजन मेकर रखें, एकदम विजनरी रखें, एकदम असर्टीव रखें, इससे बच्चे स्मार्ट, विजनरी, डिसीजन मेकर बच्चे के रूप में डेवलप होगा इससे अपने माता-पिता का सम्मान करेगा और अपने माता-पिता के जेसा बनना चाहेगा

13.     चाहे कोई भी परिस्थिति हो अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए
 चाहे आप कितनी ऊंची पद पर हो या कितनी ही तरक्की कर रखी हो, उम्र कम है या ज्यादा हो, आप कितने गुस्से या आनंद में हो, किसी भी समस्या हो इससे अच्छे आचरण और संस्कार की पहचान होती है जिन्हें देखकर आने वाली पीढ़ी सीखती है 

14.     जब बच्चों का लालन-पालन करने की बात हो तो कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए अपनी क्षमता के अनुसार अच्छी शिक्षा ओर संस्कार देने  चाहिए क्योंकि बच्चों को बार-बार बड़ा नहीं कर सकते घर, गाड़ी, पैसा यह सभी बाद में या दोबारा बनाया जा सकता है बच्चों को दोबारा बड़ा नहीं किया जा सकता यह वन टाइम अवसर होता है जो दोबारा नहीं मिलता उसी विजन लेकर चलना चाहिए

15.     यदि आप समर्थ है और परिवार के दूसरे सदस्य समर्थ नहीं हैं तो जहां तक क्षमता हो उनकी मदद करनी चाहिए और वापसी का उम्मीद नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आप उससे मदद मांगे और उस समय उसकी क्षमता ना हो इसीलिए उम्मीद लगाकर मदद नहीं करना चाहिए

16.     परिवार के सभी सदस्यों को अपने बड़े सदस्यों से हर कार्य के लिए आशीर्वाद लेना चाहिए और सुबह घर से कार्यालय या बाहर जाए तो पैर छूकर कर जाना चाहिए

17.     परिवार में यदि कोई पूजा पाठ या पर्व त्यौहार हो तो प्रेम पूर्वक वकील से मनाना चाहिए और अपनी खुशी को उनके साथ बासनी चाहिए और इस से संबंध मजबूत होते हैं

 18.     यदि परिवार में कोई सदस्य अच्छा कार्य करें, कोई खेलकूद में भाग लेता है और जीतता है, उनके अच्छे व्यवहार करने पर, विनम्रता दिखाने पर उनकी सराहना करनी चाहिए और उन्हें शाबाशी देनी चाहिए   उनका आत्मविश्वास दृढ़ होता है जिससे वह आगे ऐसे ही कार्य करते हैं

19.     हर सदस्य की विशेषता का सम्मान करें चाहे सदस्य छोटा हो या बड़ा क्योंकि हर सदस्य सम्मान पाने का भूखा होता है सम्मान देने पर आपको सम्मान ही मिलता है

20.      सदस्य की कमजोरी या मजबूती को ध्यान में रखें कोई गलत व्याख्या ना करें और उन्हें अपनाना चाहिए क्या संबंधों को दुकान पर जाकर खरीद सकते हैं या चयन कर सकते हैं नहीं क्योंकि परिवार और संबंध दोनों ईश्वर का उपहार है एक खुशहाल परिवार एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है

 

No comments:

Post a Comment

माँ की ममत्व की पहचान

 माँ की ममत्व की पहचान :- एक स्त्री का जन्म लेने का जीवन सफल जब होता है| जब वह मां बनती है एक स्त्री के लिए मां बनने का सुख इस संसार का सबसे...

Share Post

Share Post