माता पिता अपने बच्चों की परवरिश ऐसे करें :-
माता पिता अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें इसके कुछ बिंदु शेष बाकी रह गए थे जो इस पोस्ट में बताए जा रहे हैं बच्चों को बचपन से लेकर बड़े होने तक है इसी परवरिश व संस्कारों के साथ बड़ा करते हैं तो उनका भविष्य अच्छा बनता है और वह सकारात्मक सोच रखते हैं जिससे वह एक अच्छा इंसान बन सकता है
अपने बच्चों का पालन ऐसे करो कि आपके बच्चे अपने बच्चों को आप की कहानी बड़े गर्व से सुनागे|
शेष 15 बिंदुओं को नीचे बताया गया है जो इस प्रकार है
14. Stories For Growth Mindset
ग्रोथ माइंडसेट के लिए कहानियां :-
यदि बच्चों को कहानी सुनाओ तो ग्रोथ माइंडसेट की सुनाओ माइंड का विकास होगा इससे अच्छा या गलत क्या है यह सोचने समझने की क्षमता विकसित होगीl
Growth Mindset |
15. Actions That are Appreciated Gets Repeated
जिन कृत्यों को सराहा जाता है, उन्हें दोहराया जाता है :-
यदि आप अपने बच्चे की तारीफ करनी हैं तो उस कार्य व बाद के लिए करें जो उसने अच्छा किया है यदि बच्चे के जिससे एक्शन पर तारीफ करोगे तो बच्चा उस कार्य को बार-बार करेगा
" जिस व्यवहार पर दोगे पुरस्कार उसे दौहरेगा वह बार-बार " इससे उसका आत्मबल बढ़ता है|
16. Goal - Oriented Discussions
लक्ष्य - उन्मुख विमर्श :-
यदि आप अपने बच्चे के साथ कोई चर्चा करें तो Goal ओरिएंटेड चर्चा करें कोई इधर-उधर की चर्चा ना करें उससे कोई और बातें करने में ना लगे रहे यह सोचे कि मैं अपने बच्चे को क्या बनाना चाहता हूं उस विषय पर कहानी पडे या गोल पर उससे चर्चा करें जिससे आप अपने बच्चे के गोल के बारे में जान पाएंगे
Goal Discussion |
17. Don't Micromanage Your Child
अपने बच्चे को माइक्रोमेनेज मत करो :-
यदि बच्चे छोटी-मोटी गलतियां करते हैं तो उन्हें हर समय ना डांटे या टोके हमेशा आप बच्चे की सकारात्मक साइड को सही करोगे तो नेगेटिव साइड अपने आप चली जाएगी यदि आप उसकी नकारात्मक साइड के लिए मना करोगे तो नकारात्मक साइड नहीं जाएगी इसलिए पॉजिटिव साइड पर ध्यान दें
18. Ask Positive Solution- Oriented Questions
सकारात्मक समाधान पूछें- उन्मुख प्रश्न :-
यदि आपके बच्चे किसी कार्य या बात करने में कोई गलती कर देते हैं तो उसी डाटो मत उसे बताओ मत उसने यह गलत किया है| बच्चो से पूछो कि इस कार्य या बात को और अच्छे से कैसे कर सकते हैं| इससे अच्छा तरीका क्या है| आपको क्या लगता है कि सबसे इंटेलिजेंट बच्चे इस कार्य को कैसे हैन्डल कर सकते हैं| यदि ऐसे प्रश्न करोगे तो बच्चे कंप्रेशन में सही उत्तर देंगे जिससे बार-बार सही उत्तर देगा जिससे उसकी संस्कारों में बेटना शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे प्रेक्टिस में भी आ जाएगा जिससे आगे गलती नहीं करेगा|
19. Involving Parents
माता-पिता को शामिल करना :-
involving parent वह होते हैं जो भी कार्य व बात हो तो कार्य में अपने बच्चों को साथ लेकर कर करें यदि बच्चे को अपना कार्य कर रहे हैं तो Parents उनके साथ बैठकर उस कार्य को करें इसे कहते हैं और Involving पेरेंट्स कहते हैं|
20. Informing Parents
माता-पिता को सूचित करना :-
Informing parent वह होते हैं जो किसी भी कार्य व बात के लिए बच्चों को उस कार्य व क्षेत्र की जानकारी देते हैं यह इस तरह करना है वह किसी कार्य में उनके साथ इंवॉल्व नहीं होते हैं|
21. Social Skills & Emotional Learning
सामाजिक कौशल और भावनात्मक शिक्षा :-
यदि आप इंवाल्विंग पेरेंट्स होंगे तो आप बच्चों के सोशल स्किल्स एंड इमोशनल लर्निंग को बिल्ड कर सकते हैं| इससे बच्चों में समाज के नियम और कायदे को सिखाओ जिससे समाज में अच्छे सेक अपना विकास कर सकते हैं और उनके इमोशनल लर्निंग के बारे में जान सकते हैं |इससे उसका व्यवहार अच्छा होगा|
22. Delay Emotional Gratification
देरी भावनात्मक संतुष्टि :-
जब आप बच्चों को बजटिंग करना सिखाते हैं तो इससे आप बच्चे की इमोशनल संतुष्टि को डिलेय कर सकते हैं| जिससे बच्चे इमोशनल हट ना हो और किसी चीज के लिए जिद्दी ना हो जिससे बच्चे की संतुष्ट होने की क्षमता बढ़ जाती है इससे बच्चे स्मार्ट बनते हैं|
23. Create & Maintain Daily Routine
बनाएँ और दैनिक दिनचर्या बनाए रखें :-
यदि आप अपने बच्चों का डेली रूटीन बनाना चाहते हैं तो पहले अपना रूटीन बनाएं यदि आपका डेली का रूटीन गलत है और आप अपने बच्चों को कह रहे हो कि अपना रूटीन सही करें वह कैसे करेगा |क्योंकि "बच्चे बड़ों की बात सुनने में अच्छे नहीं होते वो बड़ों को कॉपी करने में ज्यादा अच्छे होते हैं " यदि आप अपना रूटीन फॉलो करने में स्ट्रगल करते हैं तो बच्चे भी आपको देखकर वह भी अपना डेली का रूटीन बनाने में आपके साथ स्ट्रगल करेगा जिससे आप का सारा परिवार आगे बढ़ेगा इससे परिवार की वैल्यू बढ़ती है|
24. Stories of Discipline Without Shouting
बिना चिल्लाए अनुशासन की कहानियाँ:-
यदि आप अपने बच्चों को अनुशासन सिखाना चाहते हैं या अनुशासन में रखना चाहते हैं तो यदि वह अनुशासन नहीं सिखते है तो बच्चों को डांटे ना उन्हें अनुशासन की कहानियां, किताबें और वीडियो बताएं क्योंकि बच्चे इन चीजों से सीखते हैं| यदि बच्चा कोई गलती करता है तो आप बच्चों को बार-बार बोल रहे हो अन्टी को सॉरी बोलो इससे बच्चा बहुत जोर देने पर सॉरी बोल देगा वह सोचता है कि मम्मी चुप हो गई बस बच्चे सोचते हैं कि चलो बच गए बच्चों को यह ना सिखाओ की सॉरी बोलो यह सिखाऐ की सॉरी सोचो
1. बच्चों की Dealing(व्यवहार) ठीक नहीं करनी, उसकी Feeling(अनुभूति) ठीक करनी है उस गलती के लिए व्यवहार ठीक मत करो उस गलती के लिए अनुभूति कराओ जिससे कि उसे लगे कि मैंने गलती की है वह स्वयं सॉरी बोलेगा
2. बच्चों के Content(तृप्ति) ठीक नहीं करना, Intent (इरादा) ठीक करना है
25. Praise in Public & Criticize in Private
सार्वजनिक में प्रशंसा और निजी में आलोचना :-
यदि आप अपने बच्चे को पब्लिक के सामने शाबाशि या Praise कर सकते हैं पर उन्हें कभी भी पब्लिक में भला- बुरा व डांटे ना इससे उसके आत्मा सम्मान को चोट पहुंचती है यदि आपको बच्चे को क्रिटिसाइज करना या डांटना या फटकार चाहते हैं तो उसे प्राइवेट में मतलब कि अकेले में क्रिटिसाइज कर सकते हैं इससे बच्चे को कोई हर्ट नहीं होगा
1. क्योंकि बच्चो के लिए Compare (तुलना), Complain (शिकायत) Criticize (आलोचना करना) यह एक तरह का कैंसर होता है इनसे बच्चे अपने मन से हार जाते हैं और कभी ग्रोथ नहीं कर पाते हैं जीवन खराब हो जाता है|
2. Recognize (पहचानना) , Reform (सुधार) , Rectify (सुधारना) यह बच्चे के लिए Growth का काम करते हैं इससे बच्चों के जीवन का विकास होता है|
26. Change / Build Nature
परिवर्तन / निर्माण प्रकृति :-
आप बच्चों का नेचर बदल नहीं सकते यदि आप उनका नेचर बदलने के लिए ज्यादा दबाव डालते हैं तो बच्चे आपसे दूर हो जाते हैं |आप बच्चों का नेचर बिल्ड कर सकते हैं| जिससे उनका नेचर इंप्रो हो जाता है| जिससे उनका विकास होता है| आप उनका नेचर डेवलप कर सकते हैं|
27. Hug Your Child Occasionally
कभी-कभी अपने बच्चे को गले लगाओ :-
यदि आपके बच्चे कभी परेशान हो तो उन्हें हग करो और उन्हें अपना पॉजिटिव टच दो उन्हें प्रेम या प्यार से गले लगाओ उनके इमोशनल से जुड़े रहो|
Hug Child Parents |
28. Teach New Skills
नया कौशल सिखाएं :-
आप अपने बच्चे को बचपन से नई-नई स्किल्स सिखाएं आजकल तो बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग सिखा सकते हैं इससे बच्चों को New Skills को सीखने में रुचि बढ़ती है|
इन दोनो Post की बातो को ध्यान मे रख के अपने बच्चो की परवरिश के समय उन पर अप्लाई करे|इस पोस्ट से सम्बन्धित कुछ बाते पहली Post में है जिसका Link नीचे दिया गया है
माता-पिता अपने बच्चो की परवरिश ऐसे करे
No comments:
Post a Comment