सफलता के लिए कितनी आवश्यक प्रतिभा :-
व्यक्ति को जीवन में कामयाब होने के लिए टैलेंट कितना जरूरी है टैलेंट कितना चाहिए जीरो, अगर 10% भी टैलेंट की जरूरत होती तो ऐसे बहुत लोग हैं जो अंधे थे, गूंगे थे, जो बोल तक नहीं सकते थे वह जीवन में सफल कैसे हो गए जिन्होंने जिन्दगी में अक्षर ज्ञान नहीं लिया अंगूठा छाप थे वह जीवन में सफल कैसे हो गए, जिनको कुछ भी नहीं आता था सिर्फ पहाड़ चढ़ना जाते थे, जिनको कुछ नहीं आता था जो तबला बजाना जानते थे जिनको कुछ नहीं आता था सिर्फ गाना गाना आता था, जिनको तैरने के अलावा कुछ नहीं आता था वह जीवन में सफल कैसे हो गए एक व्यक्ति को जीवन में कामयाब होने के लिए उच्च प्रतिष्ठा पाने के लिए और ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए किसी डिग्री, ज्ञान और टैलेंट की जरूरत नहीं इसका मतलब जीवन में कामयाब के लिए कुछ और चाहिए यह 10 बातें आपको बता रहा हूं जिसमे जिरो टैलेंट चाहिए जो आपको कामयाब बना सकते हैं जो निम्न प्रकार है
1. Time Punctuality ( समय का पालन ) :-
Time Punctuality के लिए जीरो टैलेंट चाहिए एक अंगूठा छाप दी टाइम पर आ सकता है, एक पढ़ा-लिखा भी, एक डॉक्टर, एक इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक कंप्यूटर कंसलटेंस, एक गोल्ड मैडलीस, एक वैज्ञानिक, एक सिंगर, एक राइटर, एक क्रिकेटर, एक गांव का पनवाड़ी, एक गांव का ग्वाला, एक साधारण मजदूरी करने वाला यह सब व्यक्ति जीवन में समय पर आ सकते हैं या नहीं यदि Time Punctuality जीवन में बना ली तो कोई डिग्रियों की जरूरत नहीं है यदि आपने टाइम को बस में कर लिया, जिसने समय की कदर कर ली वह व्यक्ति कोई सी भी डिग्री का मोहताज नहीं है कोई सी भी डिग्री नहीं चाहिए Time Punctuality के लिए खप्पादो अपने आप को, लगा दो अपने आप को Time Punctuality के लिए यह प्रकृति का महान आशीर्वाद है| Time Punctuality किसी Talent की मोहताज नहीं है| जिस व्यक्ति ने जीवन में समय का पालन कर लिया वह जीत गया और जीवन में अपने कार्य क्षेत्र में सफल होगा जो समय की कदर करता है उसकी कदर करता है यदि आप समय पर अपना कार्य और बात को पूरा करते हैं| यदि आपने जीवन में हर चीज के लिए समय तैय कर रखा है तो आप जीवन के सारे कार्य कर सकते हैं और जीवन का पूरा आनंद ले पाओगे Time Punctuality से आप का महत्व बढ़ता है दूसरे के लिए, दूसरे लोग कदर करते हैं| आप एक जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व वाले व्यक्ति बनते हैं इससे जीवन उत्कृष्ट बनता है जीवन में हर प्रकार के व्यक्ति को समय का पालन करना चाहिए|
Time Punctuality |
2. Ethics (नैतिक) :-
व्यक्ति को जीवन में Ethics पर चलने के लिए कितनी डिग्रियां, कितना टैलेंट चाहिए और कितनी जिंदगी में नॉलेज चाहिए जीरो जीवन में प्राणों से एक बार गुरू से जिंदगी में एक बार सुन ली बेटा कभी अन्याय और अनीति का काम मत करना जिंदगी में प्राण चले जाए मगर जिंदगी में अपने Ethics के ऊपर अपना जीवन और कार्य करना इसके लिए कौन सी क्लास पढ़ा हुआ व्यक्ति चाहिए, इसके लिए रंग गोरा होना चाहिए या काला इसके लिए डिग्री अमेरिका से या भारत से चाहिए| जब व्यक्ति के अपने प्राणों की प्यास ने यह कह दिया कि प्राण चले जाएं कभी अन्याय और अनीति नहीं करूंगा| नैतिक सिद्धांतों पर अपना जीवन चलाउगा इसके लिए व्यक्ति को टैलेंट चाहिए जिरो, व्यक्ति को अपने जीवन में हर कार्य को नैतिक सिद्धांतों के साथ करना चाहिए जीवन में व्यक्ति की परिस्थितियां या स्थिति कैसी भी हो अन्याय और अनिति का काम नहीं करना चाहिए| इसके लिए कोई सी भी डिग्री की जरुरत नहीं, इससे व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है| उस व्यक्ति का चरित्र, आचरण, संस्कार उत्तम होते हैं और हर क्षेत्र और कार्य में सफलता प्राप्त करता है|
Ethics |
3. Efforts ( प्रयास) :-
व्यक्ति को जीवन में Efforts के लिए कितना टैलेंट चाहिए, जीरो बीज को वृक्ष बनने के लिए कितना टैलेंट चाहिए सिर्फ विध्वंस को झेलने का Efforts चाहिए, एक पथर को प्रतिमा बनने के लिए कितना टैलेंट चाहिए सिर्फ छेनी और हथौड़े की चोट सहने का Efforts चाहिए, एक दूध को घी बनने के लिए जीवन में कितनी तैयारी या टैलेंट चाहिए सिर्फ अपने आप को मिटाने के लिए Efforts चाहिए| यदि व्यक्ति अपने जीवन में किसी कार्य को करने के लिए और जीवन के लक्ष्य या सपनों को पूरा करने के लिए सिर्फ Efforts लगाने की जरुरत है| यदि जीवन में हर क्षेत्र या कार्य में प्रयास करते रहे तो आपको सफलता मिलेगी बिना Efforts के कोई कार्य नहीं होता है यदि किसी कार्य को अच्छे से करना चाहते हैं तो आप Efforts को लगाना चाहिए| इससे आपकी कार्य की प्रशंसा होती है और सबके सामने आप का मान सम्मान बढ़ता है और कार्य का महत्व बढ़ता है| व्यक्ति आपसे कार्य करवाने के लिए इंतजार करते हैं इसके लिए कोई डिग्री या टैलेंट की आवश्यकता नहीं होती है|
Efforts |
4. Body Language ( शारिरीक भाषा) :-
व्यक्ति की बॉडी जो लैंग्वेज बोलती है इसके लिए कितनी डिग्रीया चाहिए कोई डिग्री नहीं चाहिए व्यक्ति दुनिया के कोई से भी देश में चला जाए| वहां की भाषा आए या नहीं व्यक्ति अपनी बॉडी लैंग्वेज से सब कुछ बता सकते हैं कि आपको क्या चाहिए क्या बॉडी लैंग्वेज किसी टैलेंट की मौहताज हैं नहीं एक अकेली बॉडी लैंग्वेज से चार्ली चैप्लिन ने पूरी दुनिया को अपनी उंगली पर हिला दिया था| बॉडी लैंग्वेज के आगे टैलेंट पानी भरता है| व्यक्ति अपनी बॉडी लैंग्वेज से सामने वाले को यह बता सकते हैं कि उसे क्या चाहिए इससे आप अपने व्यवहार को प्रदर्शित कर सकते हैं जो बात आप कर कह नहीं पाते सकते वह आपकी बॉडी लैंग्वेज बता देती है| यदि आप किसी कार्य क्षेत्र या कहीं भी बेटी हो तो अपनी बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें|
Body Language |
5. Energy (ऊर्जा) :-
व्यक्ति को एनर्जी के लिए कितना टैलेंट चाहिए जो माँ 20 किलो बजन नही उठा सकती हैं जब बच्चा मिनी ट्रक के नीचे दब गया तो मिनी ट्रक उठा दिया |कोई भी क्लास पढ़ा हुआ नहीं चाहिए, कोई डिग्री नहीं चाहिएत एनर्जी के लिए जब भीतर की फोर्स जागती है तब सारा का सारा ज्ञान, डिग्री और टैलेंट धरा का धरा रह जाता है| एनर्जी और ऊर्जा अपना रूपांतरण कर गुजरती है एनर्जी वह है जो किसी टैलेंट की मोहताज नहीं है| राम, बुद्ध, महावीर और कृष्ण बनने के लिए कितनी डिग्री लेनी पड़ी थी सिर्फ भीतर की एनर्जी को सही रूपांतरण कर दिया था और दिख गया ज्ञान में सब कुछ जीवन में क्योंकि एनर्जी पावर है| यदि व्यक्ति अपने जीवन में अपने अंदर की एनर्जी को सही दिशा में रूपांतरित करता है तो हर कार्य या क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है| अपने सपने और लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं| आपकी उर्जा सकारात्मक और अच्छे के लिए हो तो आपका जीवन उत्तम और उत्कृष्ट बनेगा ऊचे शिखर पर होंगे|
Energy |
6. Attitude ( दृष्टिकोण) :-
व्यक्ति को जीवन में एटीट्यूड पॉजिटिव रखने के लिए कितने डिग्रीया चाहिए, कितना टैलेंट चाहिए, जीरो एक अंगूठा छाप भी यह कहेगा कि मैं कुछ कर गुजरता हूं| अपने एक कहानी सुनी है डेविड और गोलीद कि डेविड एक छोटा सा बच्चा जो गिलोल चलाता था और गोलीद इतना जबरदस्त बड़ा राक्षस जिसका सीना और पूरा शरीर कहती थी कि बड़ा राक्षस है डेविड कहता था कि इसको गिलोल से मारूंगा तो गांव वाले ने बोला कि बेटा वह इतना बड़ा और इतना भारी है तेरी छोटी सी गिलोल से क्या होगा वह बच्चा बोलता है कि यह बड़ा है इसीलिए तो फायदा है मेरी गोली बेकार नहीं जाएगी किधर तो जाकर लगेगी ऐसा एटीट्यूट कहां से लाओगे| जिस व्यक्ति ने एटीट्यूड को जीत लिया वह जंग जीत गया जिस व्यक्ति का एटीट्यूड पॉजिटिव रहता है| वह किसी भी परिस्थिति या स्थिति में हो वह हर कार्य के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आता है आप दूसरे से अलग लगते हैं| आपके व्यवहार और आचरण से दूसरे प्रभावित होते हैं किसी व्यक्ति को एटीट्यूड रखने के लिए किसी पढ़े-लिखे, डिग्री या टैलेंट की आवश्यकता नहीं होती है|
Attitude |
7. Passion ( जुनून) :-
व्यक्ति को जीवन में दीवानगी, पागलपन और एक जुनूनियत के लिए कितना टैलेंट चाहिए जीरो एक B.A. पास का Passion और B.Sc.वाले का Passion दोनों का टॉप होता होगा ना B.A. से टॉप होता होगा B.Sc. वाले का और इनसे भी जिसने M.B.A. कर रखा है उसका Passion टॉप होता होगा Passion के लिए कोई Talent नहीं होता है| यदि किसी प्रकार के कार्य या क्षेत्र के प्रति Passion होगा तो आपको सफलता जरूर मिलेगी| यदि जीवन में अपने सपनों या लक्ष्य को प्राप्त करना है तो उसके प्रति दीवानगी, पागलपन और जुनून होना चाहिए| जब तक आप किसी कार्य के प्रति Passion नहीं होंगे तो आप सफल नहीं होंगे| किसी प्रकार का व्यक्ति क्यों ना हो यदि उसके अंदर अपने जीवन और कार्य के प्रति Passion होगा तो जीवन में सफलता जरूर मिलेगी इसके लिए कोई डिग्री नहीं चाहिए कोई टैलेंट नहीं चाहिए|
Passion |
8. Teachable ( सीखने वाला) :-
यदि एक व्यक्ति टीचेबल हो, सीखने के लिए जज्बात हो इसके लिए कितना टैलेंट चाहिए जिरो सिखने की लल्त जिसमें हो एक ग्वाला भी सिख कर जीवन में बहुत आगे जा सकता है, एक छोटा साक आदमी भी सिख कर अपने जीवन में कहां से कहां जा सकता है| यदि व्यक्ति अपने प्राणों से सीखना चाहता है| यदि वह चीज या कार्य कितना भी कठिन हो वह सीख जाता है और अपने जीवन को बदल सकता है जीवन को शिखर पर ले जा सकता है| यदि व्यक्ति सीखने के लिए लला लीत हो तो कोई कार्य कठिन नहीं है यदि टीचेबल नहीं है तो कितना भी छोटा या सरल कार्य क्यों ना हो सिख नहीं पाता है| जीवन में सफलता और असफलता आप के सिखने पर निर्भर करता है किसी भी डिग्री या Talent की जरूरत नहीं है|
Teachable |
9. Doing Extra ( थोड़ा अतिरिक्त ):-
व्यक्ति जीवन में थोड़ा और एक्स्ट्रा थोड़ा और एक्स्ट्रा करो इसके लिए कितना टैलेंट चाहिए जीरो एक व्यक्ति तेनजिंग नोर्गे जो व्यक्तियों को पहाड़ पर चढ़ा था और रोज एक्स्ट्रा मेहनत करता था और एडमिन हिलेरी को पहाड़ पर पहुंचा कर दुनिया में नाम कर गया क्यों सिर्फ एक्स्ट्रा करता था| टैलेंट का कोई नहीं वह नहीं था जिंदगी लगा दी पूरी शरीर की पूरी उंगलियां ठंड में पिघल गई जीवन में कोई टैलेंट नहीं है| अपनी जिंदगी में सिर्फ एक्स्ट्रा किया यदि व्यक्ति अपने जीवन में यदि थोड़ा एक्स्ट्रा थोड़ा एक्स्ट्रा कर के जीवन को सफल बना सकते हैं| यदि किसी कार्य को अच्छा और पूरा करना चाहते हो तो उसे थोड़ा थोड़ा एक्स्ट्रा करके ही किया जा सकता है जिससे आप शिखर पर होंगे और दुनिया में सबसे अलग और प्रसिद्ध हो जाओगे इसके लिए कोई डिग्री या टैलेंट की जरूरत नहीं है|
Doing Extra |
10. Preparation ( तैयारी ) :-
व्यक्ति को जीवन में तैयारी करने के लिए कोई टैलेंट नहीं चाहिए जिसने तैयारी पूरी कर ली जंग को जीतने की तो वह सफल होगा यदि व्यक्ति जीवन के हर कार्य को करने के लिए पूरी तैयारी करता है तो परिस्थितियां या स्थितियां और कार्य कितना कठिन क्यों ना हो आपको सफलता जरूर मिलेगी यदि जीवन को ऊपर उठाना चाहते हैं यदि किसी के साथ दूसरे कार्य को करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले से तैयारी करके रखनी पड़ेगी तैयारी करने के लिए किसी डिग्री या टैलेंट की जरूरत नहीं है इससे आप दूसरे व्यक्तियो से अलग और उत्तम लगते हैं इससे आप जिम्मेदार और कर्तव्यनिष्ठ लगते हैं| जीवन में हर कार्य करने के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है|
Preparation |
यदि व्यक्ति इन 10 बातों को अपने जीवन में अपना कर और समझ कर एक अंगूठा छाप भी, एक पढ़ा-लिखा भी, एक डॉक्टर, एक इंजीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक कंप्यूटर कंसलटेंस, एक गोल्ड मैडलीस, एक वैज्ञानिक, एक सिंगर, एक राइटर, एक क्रिकेटर, एक गांव का पनवाड़ी, एक गांव का ग्वाला, एक साधारण मजदूरी करने वाला भी यदि यह 10 बातें व्यक्ति मैं हो तो क्या व्यक्ति नाकामयाब हो सकता है नहीं इंडस बातों के को पद्धति के खेती के चारे मुक्त इन दस बातों को प्रकृति कहती हैं जाओ यह मुक्त है जा जितलो दुनिया को, दुनिया में छा जाओ इन सब कुछ है यदि टैलेंट हो तो इसमें प्लस पॉइंट होगा या ना
No comments:
Post a Comment